*प्रतापगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़*
प्रतापगढ़10मार्च25* आत्मदाह करने का प्रयास करने वाली महिला रेखा मिश्रा से परेशान हो चुके इलाके के लोग।
जमींन को 8 लाख 30 हजार मे बेचने के बावजूद भी कब्जा करना चाह रही रेखा मिश्रा।
बीते 17 अगस्त 2024 को महिला रेखा मिश्रा के पति व उनके परिवार के लोग, माधुरी मिश्रा को साढ़े 7 बिस्वा जमीन कर दिया है बैनामा।
महिला माधुरी मिश्रा से झूठ बोलकर प्रधानमंत्री आवास भी बेंच लिया था षड्यंत्रकारी महिला रेखा मिश्रा।
महिला माधुरी मिश्रा ने अपने जेवर बेचकर खरीदी थी जमीन।
षड्यंत्रकारी महिला रेखा मिश्रा ने पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर हथिया लिया बेचा हुआ आवास,
माधुरी मिश्रा व उसके पति व परिवार पर फर्जी आरोप लगाकर दबाव बनाकर बेची हुई जमीन को भी हथियाना चाह रही महिला।
फतनपुर इलाके के सुरवा मिश्रपुर से अपनी सभी जमीन बेचकर कंधई इलाके के उतरास में परिवार संग रहती है महिला रेखा मिश्रा।
इलाके के लोग रेखा मिश्रा से है परेशान।
फर्जी आरोपों से डराकर बुजुर्ग शारदा प्रसाद की पुस्तैनी जमीन पर भी कब्जा करना चाह रही रेखा मिश्रा।
फतनपुर इलाके के सुरवा मिश्रपुर गांव का मामला।
More Stories
उत्तर प्रदेश 07जुलाई25*में इस्लामिक साजिश का भंडाफोड़*
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
रायबरेली 07जुलाई25*जिला कारागार में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत