लखनऊ10मार्च25*डीएफओ लखनऊ से मिला उ. प्र. टिम्बर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल*
*लखनऊ में बाघ के दहशत का अंत करने पर संगठन द्वारा स्मृति चिन्ह दे कर किया गया अभिनन्दन*
लखनऊ 10 मार्च 2025 को उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल आज डीएफओ लखनऊ श्री सीतांशु पांडेय जी से मिला व 90 दिनों तक मलिहाबाद क्षेत्र में दहशत फैलाए रखने वाले बाघ के आतंक का अंत करने पर उनको स्मृति चिन्ह दे कर अभिनंदन किया गया। श्री त्रिवेदी ने बताया कि उक्त मुलाकात के दौरान डीएफओ लखनऊ द्वारा उनके व उनकी टीम के अनुभव को साझा किया गया उन्होंने बताया कि कैसे 90 दिनों में कई बार टीम के सदस्यों का बाघ से सामना हुआ और उसके हमले में कर्मचारी बाल बाल बचे साथ ही वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा अपनी जान को जोखिम में डाल कर कैसे मलिहाबाद क्षेत्र की जनता को बाघ के दहशत से मुक्ति दिलाने का ये कभी न भूल पाने वाला अभियान सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया।
More Stories
कौशांबी30जुलाई25*मेडिकल कॉलेज एवं क्लीनिकल स्टैबलिशमेट एक्ट की डीएम ने की बैठक*
कौशांबी30जुलाई25*प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की सीडीओ ने की समीक्षा*
कौशांबी30जुलाई25*कार्य में लापरवाही बरतने पर सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश*