नई दिल्ली10मार्च25*शिव मंदिर में मनाया गया होली महोत्सव।
जैसा कि हम सबको पता है 14 मार्च को होली का पर्व है और उसी के चलते हिंदू धर्म में सभी जगह 10 12 दिन पहले से ही होली का रंग नजर आने लगता है। वृंदावन से लेकर बरसाना तक तरह-तरह की होली खेलने शुरू हो जाती है जिसका भक्त खूब आनंद लेते हैं वैसे ही आज शिव मंदिर कश्मीरी बाग किशनगंज दिल्ली में बड़ा होली महोत्सव किया गया जिसमें लोगों ने बहुत आनंद लिया मानो की ब्रिज ही बन गया हो मंदिर के पंडित और संगत सभी ने मिलकर खूब जोर की होली खेली। पंडित भगवत प्रसाद जी ने होली का महत्व बताया और ब्रिज की होली के बारे में भी बताया वह खुद भी खूब झूमे और वृंदावन का रंग दर्शाया। बेहद ही खूबसूरत और रंगो भारत महोत्सव रहा।
कैमरामैन दिनेश के साथ पत्रकार पदम सिंह की खास रिपोर्ट।
More Stories
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*
मथुरा 19 अक्टूबर 25*बरसाना पुलिस द्वारा फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
नई दिल्ली19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*