रायबरेली09मार्च25*न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू में छात्रों के लिए प्रगति पत्र वितरण का हुआ आयोजन
महराजगंज रायबरेली। न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू में कक्षा-9 व 11 के छात्रों के लिए प्रगति पत्र वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा-9 में प्रथम स्थान राजवीर सिंह, द्वितीय स्थान प्रियांश अवस्थी ,तृतीय स्थान दिशा जैन व कक्षा-11 में प्रथम स्थान जाह्नवी मिश्रा,द्वितीय स्थान अक्षत वर्मा ,तृतीय स्थान स्वजल गुप्ता ने प्राप्त किया।
विद्यालय प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विद्यालय की उप- प्रधानाचार्या रजनी श्रीवास्तव, अध्यापक अध्यापिकाएं व अभिभावक उपस्थित रहे।
More Stories
अयोध्या31जुलाई25*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली से दूसरी बड़ी खबर*
गोरखपुर31जुलाई25*पुलिस विभाग की प्रताड़ना से पीड़ित 600 ट्रेनी महिला सिपाही रोती पहुंची सड़क पर*
पूर्णिया बिहार30जुलाई25* पूर्णिया पुलिस की कामयाबी शबाब पर,पुलिस अधीक्षक का संकल्प धीरे-धीरे मंजिले आम पर ,