पिहानी09मार्च25*दत्योनापुर नहर पटरी के किनारे पेड़ से लटका हुआ मिला अधेड़ उम्र का व्यक्ति
पिहानी/हरदोई।कायमपुर में कल ही तालाब में डूबने से एक छः साल के बच्चे की मौत हुई थी।रात में ही दूसरी भी घटना घटित हो गई जिससे गांव में मातम छा गया। रामप्रकाश लाला पुत्र दुर्गा प्रसाद उम्र 50 वर्ष का शव रात 10 बजे दत्योंनापुर नहर पुल के निकट पेड़ से लटकता मिला।परिजनों के अनुसार रामप्रकाश किसी कार्य से दत्योंनापुर गांव में गए थे।औऱ देररात तक वापस न आने पर तलाश की गई तो उनका पेड़ से लटकता हुआ शव पाया गया।परिजनों में चीखपुकार मच गई, घटना कैसे घटित हुई यह जानकारी नहीं मिल पा रही है।मृतक के परिवार में पत्नी, दो लड़के दो लड़किया है जिनका रो रोकर बुरा हाल है।
More Stories
उत्तर प्रदेश 07जुलाई25*में इस्लामिक साजिश का भंडाफोड़*
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
रायबरेली 07जुलाई25*जिला कारागार में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत