मथुरा 8 मार्च 2025 भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया महिला दिवसः
मांट रिपोर्टर पवन सारस्वत की खास खबर यूपीआजतक
सब्जी विक्रेता से लेकर महिला पुलिसकर्मी तक को किया सम्मानित
मथुरा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पुष्पांजलि स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर एक गोष्ठी कर विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत स्वावलंबी वरिष्ठ महिलाओं को सम्मानित किया गया। वहीं गोष्टी के मुख्य वक्ता कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने
क्षेत्र में विशिष्ट योगदान करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। वहीं उन्होंने कहा कि ऐसी महिलाओं का सम्मान करने के लिए भाजपा का नेतृत्व संकल्पित है।
वहीं उन्होंने कहा कि योगी और मोदी की सरकार में ही महिलाएं सुरक्षित और समृद्ध हो रही हैं। यह सरकार महिला के विकास के लिए समर्पित और संकल्पित हैं। वहीं सभी का आभार व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे ने कहा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ मोदी सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जो भारत में लड़कियों के जीवन को बेहतर बनाने में मदद कर रही है वहीं महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मुद्रिता शर्मा ने
भारत में पिछले कुछ सालों में महिलाओं के लिए कई ऐसी लाभकारी योजनाएं लॉन्च हुई हैं, जिन्होंने महिलाओं के जीवन को बदल दिया है. मोदी सरकार की इन योजनाओं से महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक सहायता और सामाजिक सुरक्षा प्रदान हुई है. वहीं मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी ने बताया महिला दिवस पर गोष्टी के उपरांत सब्जी विक्रेता सोनिया अनुराधा थाना बलदेव इंचार्ज एंटी रोमियो अंशुल थाना गोविंद नगर इंचार्ज एंटी रोमियो पुलिसकर्मी, कवित्री मीरा चौधरी, अध्यापिका तनु , एडवोकेट अनीता चावला पत्रकार शिवांगी चौधरी , चिकित्सक डॉ रजनी अग्रवाल सहित 14 नारी शक्तियों को सम्मान किया गया। वही कार्यक्रम के संयोजक अनिल चौधरी एवं गोष्ठी का संचाल�
More Stories
मथुरा 8 में सन 2025 अज्ञात व्यक्ति द्वारा हुई भीम गांव में चोरी यूपीआजतक के रिपोर्टर योगेश चौधरी जी के यहां
लखनऊ: 08मई25देशभर में 25 हवाई अड्डे अस्थायी रूप से बंद, 300 घरेलू उड़ानें रद्द।
अमेठी 08मई25*में शादी की दावत के दौरान तंदूर से पहले गर्म रोटी लेने को लेकर 2 युवकों के बीच ऐसी जंग हुई की दोनों की सांसे ही टूट गई।