जयपुर08मार्च25*अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: आईफा ने महिलाओं के सिनेमा में योगदान को खास अंदाज में मनाया
‘द जर्नी ऑफ वुमन इन सिनेमा’- माधुरी दीक्षित और गुनीत मोंगा संग खास बातचीत
जयपुर, 8 मार्च, 2025: आईफा के सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन के तहत जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक खास इवेंट हुआ। ‘द जर्नी ऑफ वुमन इन सिनेमा’ नाम के इस इवेंट में बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा माधुरी दीक्षित और ऑस्कर विजेता प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने अपने अनुभव साझा किए। बातचीत को आईफा की वाइस प्रेसिडेंट नोरीन खान ने होस्ट किया।
माधुरी दीक्षित ने अपने 39 साल के करियर के अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे महिलाओं के किरदार समय के साथ मजबूत हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब महिला किरदार सिर्फ सहायक भूमिकाओं तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि वे कहानी का केंद्र भी बन रही हैं। वहीं, गुनीत मोंगा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने संघर्ष, ऑस्कर जीतने के सफर और महिला नेतृत्व के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारतीय सिनेमा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है और यह बदलाव भविष्य के लिए उम्मीद जगाता है।
इस चर्चा में महिलाओं के बदलते किरदार, उनकी चुनौतियों और उनके बढ़ते प्रभाव पर बात हुई। दोनों ने अपने सफर की कहानियाँ साझा कीं, जिससे नई पीढ़ी को प्रेरणा मिली।
नोरीन खान ने कहा,”आईफा के 25 साल पूरे होने पर, हम सिनेमा और अन्य क्षेत्रों में महिलाओं के योगदान को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ‘द जर्नी ऑफ वुमन इन सिनेमा’ सिर्फ एक चर्चा नहीं, बल्कि एक आंदोलन है। जब हम हिम्मत, रचनात्मकता और नेतृत्व की कहानियाँ साझा करते हैं, तो हम सिर्फ सफल महिलाओं का जश्न नहीं मनाते, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करते हैं। आईफा ऐसे मंच, इवेंट और साझेदारियों के ज़रिए बदलाव की दिशा में काम करता रहेगा, जहाँ हर आवाज सुनी जाए और ‘मैं बदलाव ला सकती हूँ’ का संकल्प एक सामूहिक शक्ति बने।”
यह कार्यक्रम 7 मार्च, 2025 को हयात रीजेंसी, जयपुर में भव्य रूप से आयोजित हुआ और भारतीय सिनेमा में महिलाओं की ताकत व योगदान का जश्न मनाने का एक शानदार अवसर बना।
ABOUT IIFA (INTERNATIONAL INDIAN FILM ACADEMY)
IIFA is dedicated to building bridges across cinemas, businesses, communities and nations, creating everyone’s dream: “One People. One World”. IIFA is the most appreciated South Asian film academy and a global platform that gives the Indian film fraternity an opportunity to reach audiences in international territories. The alliances made via the platform of IIFA provide huge benefits and gain to India and an equally important objective is to create similar benefits in the host country. The aim is to establish a system of mutual benefit to both India as well as the host destinations by boosting tourism, economic development, trade, culture, cross-border investments and film co-productions. The IIFA Weekend & Awards each year travel to new, exciting and beautiful destinations, taking the film fraternity to unite and celebrate the best of Indian film and culture, thereby taking Indian Cinema and India to a wider audience.
The Royal Grandeur of Rajasthan
• https://www.instagram.com/rajasthan_tourism/ (Instagram)
• https://www.facebook.com/rajasthantourism/ (Facebook)
• https://x.com/my_rajasthan (X- Twitter)
• https://www.youtube.com/@RajasthanTourismChannel (Youtube)
Rajasthan is a state where history, culture, and nature come together to offer an unparalleled experience for travelers. The state’s panorama is scattered with forts, palaces, and temples that showcase the state’s architectural excellence and religious heritage.
Renowned sites like Amber Fort, City Palace, Nahargarh Fort & Jaigarh fort of Jaipur, Mehrangarh Fort of Jodhpur, palaces of Udaipur embody the grandeur of Rajasthan’s royal history. These iconic structures, along with the havelis of Shekhawati, provide a glimpse into the legacy of Rajasthan’s rulers, their valor, and the culture that has flourished in this region. These palaces are also favorite destinations for luxury and elite weddings and serve as prime spots for Hollywood and Bollywood movie shoots.
The natural beauty of Rajasthan is equally diverse. The vast Thar Desert, with its golden dunes, contrasts with the green hills of Mount Abu, offering a range of scenic environments. Ranthambore National Park is a prime spot for wildlife lovers, where visitors can catch a glimpse of tigers in their natural habitat, while Keoladeo National Park, famous for migratory birds, attracts birdwatchers from all over the world. These wildlife sanctuaries make Rajasthan a haven for nature enthusiasts and photographers.
More Stories
जोधपुर14मार्च25*शेर -ए-राजस्थान स्व श्री जयनारायण व्यास की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पूर्णिया बिहार 14 मार्च25* टॉप-10 वांछित एवं 25 हजार के इनामी अपराधी पुलिस एवं STF ने किया गिरफ्तार।
पूर्णियां बिहार14मार्च25* होलिका दहन में पहुंचे आरक्षी अधीक्षक–कार्तिकेय के शर्मा।