मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:8 मार्च 25 *अवैध खनन पर उप जिलाधिकारी का चला हंटर*
जिलाधिकारी मिर्जापुर प्रियंका निरंजन के आदेशानुसार एवं एडीएम वित्त राजस्व शिव प्रताप शुक्ला के निर्देश पर कछवा में अवैध खनन की सूचना पर उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र ने खनन अधिकारी और थाना कछवा की पुलिस टीम के साथ अचानक पहुंचे और ताबड़तोड़ कार्यवाही की। अचानक छापेमारी से 2_3 डंफर वाले फ़रार हो गए तथा 2 डंफर और 1 जेसीबी पकड़ में आ गए। बाकी विधिक कार्यवाही थाना कछवा थाने में समाचार लिखे जाने तक जारी थी। अवैध खनन करने वालों में खलबली मच गई।
More Stories
जोधपुर14मार्च25*शेर -ए-राजस्थान स्व श्री जयनारायण व्यास की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पूर्णिया बिहार 14 मार्च25* टॉप-10 वांछित एवं 25 हजार के इनामी अपराधी पुलिस एवं STF ने किया गिरफ्तार।
पूर्णियां बिहार14मार्च25* होलिका दहन में पहुंचे आरक्षी अधीक्षक–कार्तिकेय के शर्मा।