रोहतास07मार्च25*केंद्रीय प्रशासी समिति की बैठक पुलिस महानिदेशक, अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
*आज दिनांक 07.03.2025 को केंद्रीय प्रशासी समिति की बैठक श्री विनय कुमार, पुलिस महानिदेशक, बिहार, पटना की अध्यक्षता में सरदार पटेल भवन स्थित सभागार में आयोजित की गई।*
बैठक में कुल 655 पुलिसकर्मियों (लाभार्थियों) को 1,25,19,100 रुपए (1 करोड़ 25 लाख 19 हजार 100 रुपए ) अनुदान राशि के भुगतान की सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। इस अवसर पर श्री कुंदन कृष्णन, अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय), श्री एन. के. आज़ाद, अपर पुलिस महानिदेशक (तकनीकी सेवाएं एवं वितन्तु), डॉ. कमल किशोर सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक (बजट, अपील एवं कल्याण), श्री बच्चू सिंह मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक (रेलवे), श्री सुनील कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा एवं आर्थिक अपराध इकाई), श्री एम. आर. नायक, अपर पुलिस महानिदेशक (बि.वि.स.पु.), बिहार, पटना व अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
. jarnalist imran Ali
.upaajtak✍️
#BiharPolice #HainTaiyaarHum #Bihar
Home Department, Govt. of Bihar Information & Public Relations Department, Government of Bihar
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें