August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कन्नौज05नवम्बर*बेहद दुखद खबर-------

कन्नौज05नवम्बर*बेहद दुखद खबर——-

कन्नौज05नवम्बर*बेहद दुखद खबर——-
कन्नौज सांसद एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुब्रत पाठक के अग्रज प्रसून पाठक का डेंगू का उपचार कराते समय मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में दुखद निधन हो गया। विधि के विधान को तो कोई नहीं टाल सकता लेकिन इस असमय निधन ने सांसद के परिवार पर जो दुखों का बज्रपात किया है उससे हम सभी निःशब्द हैं, ईश्वर परिजनों को असहनीय दुख सहन करने की सामर्थ्य प्रदान करें, परमपिता से यही प्रार्थना है। इस अपार दुख की घड़ी में हम सभी सांसद श्री पाठक के परिवार के साथ हैं। ईश्वर स्वर्गीय प्रसून पाठक की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने के साथ परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की सामर्थ्य प्रदान करें।