मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:4 मार्च 25 *त्योहार के मद्देनजर की गई छापेमारी*
एफ०एस०डी०ए० ने छापामार कार्यवाही कर जाँच हेतु नमूना सग्रह किया।
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, सेक्टर-सी अलीगंज लखनऊ के पत्र संख्या- एफ०एस०डी०ए०/ होली अभि0 / 2024-25 / 1104 (1-4) दिनांक 28.02.2025 एवं जिलाधिकारी मीरजापुर के आदेश के अनुपालन में आम जनमानस को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने तथा मिलावटखोरी को रोकने के उद्देश्य से आज दिनांक 04.03.2025 को सहायक आयुक्त (खाद्य) – II, डा0 मंजुला सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया जिसके तहत जनपद मीरजापुर से कुल 08 नमूना संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया गया। संग्रहित नमूनो का विवरण निम्नवत है-
खाद्य पदार्थ
सरसो का तेल
तिल का तेल रंगीन कचरी नमकीन
भुजा चना
नमकीन
बेसन
धनीया पाउडर
खाद्य करोबारकर्ता का नाम व स्थान राकेश प्रसाद गुप्ता, जमालपुर मीरजापुर। गुप्ता किराना स्टोर नरायनपुर, मीरजापुर। गुप्ता किराना स्टोर, नरायनपुर मीरजापुर। सुनील गुप्ता, जमालपुर, मीरजापुर। गुप्ता एण्ड सन्स, अदलहाट, मीरजापुर। महेन्द्र कुमार गुप्ता, नरायनपुर, मीरजापुर मुकेश कुमार गुप्ता, जमालपुर नीरजापुर। राजेश कुमार यादव, नरायनपुर मीरजापुर। (खाद्य)-11 डा0 मंजुला सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा राजेश मौर्य, ओंकारनाथ यादव, रविशेखर
उक्त प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान सहायक आयुक्त अधिकारी, नरेश नारायण झां व खाद्य सुरक्षा अधिकारी रविशेखर कुशवाहा, सन्दीप कुमार श्रीवास्तव और विवेक कुमार मौर्य उपस्थित रहें। कार्यवाही के दौरान भुजा चना एवं रंगीन कचरी में सन्देह होने पर रविशेखर कुशवाहा द्वारा 1130 किग्रा भुजा चना रू0 101700.00 एवं संदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा 60 किग्रा रंगीन कचरी रू0 3000.00 मूल्य का जब्त किया गया। खाद्य सचल दल लगातार भ्रमणशील रह कर निरन्तर जॉच एवं छापेमारी की जायेगी। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।
More Stories
छतरपुर14मार्च25*सिटी कोतवाली इंस्पेक्टर ने अपनी सरकारी पिस्टल से की गोली मारकर हत्या।
दिल्ली14मार्च25*सीलमपुर के लोगों ने होली और जुमा का हउव्वा खड़ा करने वालों की मुँह पर थूक दिया है।
लखनऊ14मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….