नई दिल्ली02मार्च25*15 मार्च से खुलेगा ट्यूलिप गार्डन, पर्यटकों के लिए हो रही खास तैयारियां*
* प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन में 15 मार्च के बाद टूरिस्टों का स्वागत करने की तैयारी तेजी से हो रही है।
* जिसमें विस्तारित पार्किंग सुविधाएं और नीदरलैंड से आयातित दो नई ट्यूलिप किस्में शामिल हैं।
* डल झील और जबरवान पहाड़ियों के बीच बसे इस गार्डन में 75 किस्मों के 1.7 मिलियन ट्यूलिप बल्ब हैं।
*ट्यूलिप गार्डन के प्रभारी जाविद मसूद कहते थे कि लगभग 100 माली और दिहाड़ी मजदूर रखरखाव और सौंदर्यीकरण में लगे हुए हैं। हमें इस साल और भी अधिक लोगों के आने की उम्मीद है।*
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग