🆕 सहारनपुर ब्रेकिंग….
सहारनपुर02मार्च25*95 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित, 50 मालवाहनों के परमिट रद्द करने की संस्तुति…
सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के कड़ाई से पालन को लेकर सहायक संभागीय प्रवर्तन अधिकारी (एआरटीओ) एम.पी. सिंह ने सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने जानकारी दी कि 95 ऐसे ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कराए गए हैं, जिनके धारकों को ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के कारण चालान किया गया था। इसके अलावा, 50 ऐसे मालवाहनों के परमिट को धारा 86 (केंद्रीय मोटर यान अधिनियम) के तहत निलंबित/निरस्त करने की संस्तुति की गई है, जो एक वर्ष में तीन बार से अधिक ओवरलोडिंग करते पाए गए।
प्रशासन द्वारा की गई इस सख्त कार्रवाई का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना है।
More Stories
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी
भोपाल5जुलाई25*सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणा- अगले सत्र से मेधावियों को लैपटाप खरीदकर देगी सरकार*