August 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

*दिबियापुर औरैया* 04 नवम्बर  *ट्रेन की चपेट में आकर महिला की हुई दर्दनाक मौत*

*दिबियापुर औरैया* 04 नवम्बर  *ट्रेन की चपेट में आकर महिला की हुई दर्दनाक मौत*

*ब्रेकिंग न्यूज़*
*दिबियापुर औरैया* 04 नवम्बर

*ट्रेन की चपेट में आकर महिला की हुई दर्दनाक मौत*

*_रेलवे लाइन पार करते समय पोल नम्बर 1101/25 के पास ट्रेन की चपेट में आने से महिला की हुई मौत_*

सूचना पर मौके पर थाना दिबियापुर SI प्रदीप कुमार अवस्थी मय पुलिस बल व हरचंदपुर चौकी इंचार्ज संतोष कुमार ने पहुंचकर वहाँ पर मौजूद लोगों की मदद से महिला की पहचान कर परिजनों को सूचना दी

_महिला की पहचान विरमा देवी उम्र (55 वर्ष ) पति रमानाथ दोहरे निवासी गपकापुर की मड़ैया के रूप में हुई।_

*मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल परिजनों ने बताया महिला खेत के लिए आज सुबह करीब 8 बजे निकली थी*

*दीपावली के पर्व पर घर मे छाया मातम*

_हरचंदपुर चौकी इंचार्ज संतोष कुमार ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए चिचौली जिला अस्पताल भेजा।_

Taza Khabar