कानपुर देहात27फरवरी25*श्रीमद्-भागवत-कथा-के-समापन-उपरान्त-विशाल-भंडारे-का-आयोजन*
कानपुर देहात। ब्लॉक मलासा के मलासा गांव में प्राचीन शिव मंदिर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर गुरुवार को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। प्रसाद पाने को ब्लॉक मुख्यालय सहित आसपास गांव जिलों के भी बड़ी संख्या में लोग उमड़े। सुबह 9बजे से भंडारा का कार्य शुरू हुआ भंडारा देर रात तक चलता रहेगा। प्राचीन शिव मंदिर में कथा चावक पं कंण द्विवेदी ने सात दिनों तक श्रोताओं को संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया। वही विशाल भंडारे में गुरुवार को सुबह से ही दर्जनों की संख्या में महिलाएं पुरुष पूड़ी, सब्जी खीर बनाने में जुटी रही। सुबह से भंडारा का शुभारंभ हुआ। भंडारे के लिए गांव में में सात दिनों तक मुनादी भी कराई गई। जिससे बड़ी संख्या में लोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने को पहुंचे।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*