कानपुर नगर26फरवरी25*महाशिवरात्रि पर शिव बारात निकली : शिव पार्वती ने विवाह रचाया।
*_बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर साथ समिति के लोगों शामिल रहे_*
मोनू कुशवाहा की खास खबर यूपीआजतक
कानपुर बिल्हौर में महाशिवरात्रि पर भव्य शिव बारात निकली उसके बाद शिव पार्वती का विवाह रचाया गया। बारात में देवी देवताओं की सुंदर झांकियों के साथ नगर व क्षेत्र की भारी भीड़ मौजूद रही। लगभग पांच घंटे तक चले आयोजन में पुलिस प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद रहा।
बिल्हौर के ओंकारेश्वर युवा सेवा समिति के द्वारा विगत 12 वर्षों की भांति इस वर्ष में महाशिवरात्रि पर शिव बारात निकली। समिति के द्वारा नगर को एक छोर से दूसरी छोर फूल मालाओं से सजाया। सुबह लगभग 11 बजे भक्तों की भारी भीड़ के साथ त्रिवेणीगंज बाजार स्थित शनि धाम से शुरू हुई बरात की यात्रा का कस्बे में बिजलीलेश्व , वनखंडेश्वर, कोतवालेश्वर मंदिर होते हुए मुरादनगर में समापन किया गया।
आकर्षण का केंद्र रहे नगर पालिका चौराहे पर शिव पार्वती के रूप में मौजूद कलाकारों का विवाह रचाया गया। इस दौरान शंकर पार्वती,भूत पिसाच,कृष्ण राधा आदि का नृत्य देखकर भक्त उल्लासित होते रहे। बारात में स्थानीय विधायक राहुल बच्चा सोनकर, एसडीएम रश्मि लांबा, एसीपी अमरनाथ यादव, बीडीओ दिनेश वर्मा सहित नगर व क्षेत्र के हजारों भक्त मौजूद रहे।
बारात के साथ चल रहे बच्चे, युवा, बुजुर्ग एवं महिलाएं बारात में बज रही भक्तिमय धुनों पर नाचते गाते झूमते रहे और भोले बाबा की जय, बम बम भोले, जय भोलेनाथ की आदि जयकारे लगा रहे।बारात में शिव पार्वती भूत पिशाच, राधा कृष्ण, हनुमान गणेश, काली आदि देवी देवताओं के रूप सजे कलाकारों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। नगर में जगह-जगह भक्तों ने स्टाल लगाकर बारातियों को प्रसाद वितरित किया।
बिल्हौर एसीपी अमरनाथ यादव व थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज की देखरेख में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। आयोजक कमेटी के द्वारा भी जगह जगह वालंटियर लगाए गए। बारात की भव्यता को देखते हुए सुबह से रूट डायवर्सन कर वाहनों को बाईपास से निकाला जाता रहा।
More Stories
रीवा12मार्च25*चोरी के आरोपी आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
हल्द्वानी12मार्च25*प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार
यूपीआजतक12मार्च25*हरियाणा के निगम चुनाव में दस में नौ पर बीजेपी का कब्जा*