मथुरा25फरवरी25*शिवरात्रि के उपलक्ष में भंडारा और कावड़ियों की ठहरने की उत्तम व्यवस्था की गई।
मांट से पवन सारस्वत की खास खबर यूपीआजतक
सेही और परखम गांव वालों ने मिलकर किया धुआंधार भंडारा और कावड़ियों की ठहरने की उत्तम व्यवस्था केसी घाट पर की 24 फरवरी 2025 से चल रहा और 26 फरवरी 2025 तक चलता रहेगा सभी गांव वालों का कहना है कि हम तीन वर्ष से शिवरात्रि के और उपलक्ष में इस साल भी कर रहे हैं और करते रहेंगे भोलेनाथ की कृपा रहेगी जब तक करते ही रहेंगे और इनका कहना है किसी भी कावड़िया को कोई भी परेशानी हो तो हमें बताएं हम 20 किलोमीटर के दायरे में उनकी मदद करेंगे
गुरुजी दिगंबर दास बबली फौजी गुर्जर सवाल पूर्व प्रधान नरेंद्र ठाकुर ब्रह्मा शर्मा गगन गुर्जर लोकेश गुर्जर छैला बिहारी बंटी बघेल अनिल गुर्जर लोकेश बघेल गुड्डू हलवाई कान्हा बघेल रिंकू महिपाल झज्जर सुभाष बंटू शर्मा महेश प्रधान इन सभी ने मिलकर किया शिवरात्रि के उपलक्ष में
More Stories
नई दिल्ली24जुलाई25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
अयोध्या23जुलाई25*मुहावरा बाजार में शराब की दुकानों के सामने वाहनों के खड़ा होने से लगता है रोज जाम,
कानपुर नगर23जुलाई25*वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर 500 से अधिक विविध प्रजातियों के वृक्ष लगाये गए।