हरदोई23फरवरी25*यातायात नियमों की सख्तीः पिहानी में एक दर्जन वाहनों का चालान, बिना हेलमेट चालकों को दी हिदायत
हरदोई के पिहानी कोतवाली क्षेत्र में यातायात नियमों को लेकर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। शनिवार को गोपामऊ चुंगी के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी विद्या सागर पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक दर्जन वाहनों का चालान काटा।
पिछले एक हफ्ते में क्षेत्र में कई सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। इनमें कई लोगों की मौत भी हुई है। ज्यादातर दुर्घटनाएं शराब के नशे में, बिना हेलमेट और ओवर स्पीड के कारण हुई हैं।
थाना प्रभारी विद्या सागर पाल ने बताया कि यातायात माह के अंतिम सप्ताह में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट बाइक चलाना जानलेवा साबित हो सकता है। चेकिंग के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले बाइक सवारों को हेलमेट पहनने की सख्त हिदायत दी गई।
कस्बा इंचार्ज अनेक पाल सिंह की सक्रियता से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर भी अंकुश लगा है। चेकिंग अभियान का असर यह रहा कि कई वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेते नजर आए।
More Stories
सहारनपुर6जुलाई25*मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर डी.आई.जी ने की ऑनलाइन गोष्ठी, दिए सख्त दिशा-निर्देश*
पीलीभीत6जुलाई25*गश्त के दौरान सिपाही की बेरहमी से पिटाई
कटनी म0प्र06जुलाई25*इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन (IREF) के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी