भिण्ड18फरवरी25*ड्राइवर को आई झपकी, लोडिंग वाहन को टक्कर मारी, एमपी के भिंड में दंपती सहित 5 की मौत*
भिंड। ग्वालियर इटावा नेशनल हाईवे 719 पर देहात थाना अंतर्गत जवाहरपुरा गांव में तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि लोडिंग वाहन 50 मीटर दूर तक घिसटता हुआ चला गया। हादसे में पति-पत्नी सहित पांच लोगों की मौत हो गई है। आठ से अधिक लोग घायल हैं। घटना मंगलवार सुबह पांच बजे की है।
*गुस्साए लोगों ने किया हंगामा*
* जानकारी के अनुसार, जवाहरपुरा निवाली राकेश बंसल के बेटे की शादी थी। शादी में भात लेकर शहर के भवानीपुरा से रिश्तेदार आए थे। सुबह पांच बजे सभी लोग लोडिंग वाहन में घर जाने के लिए बैठ रहे थे। तभी इटावा की तरफ से डंपर तेजी से आया और लोडिंग वाहन को रौंद दिया।
* हादसे में 45 वर्षीय गुड्डी देवी पत्नी ओमप्रकाश जाटव, 20 वर्षीय हेमलता पत्नी प्रद्युम्न जाटव, 25 वर्षीय प्रद्युम्न पुत्र काशीराम जाटव, 22 वर्षीय अरुण पुत्र वीरेंद्र कौशल और एक अन्य महिला की मौत हो गई। उसके नाम की पहचान नहीं हो सकी है।
* आठ से अधिक लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया है। विधायक और एसपी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी। हंगामे के कारण कुछ समय तक ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनी।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।