October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई17फरवरी25*पति ने फरसे से पत्नी का गला काटकर उतारा मौत के घाट*

हरदोई17फरवरी25*पति ने फरसे से पत्नी का गला काटकर उतारा मौत के घाट*

हरदोई17फरवरी25*पति ने फरसे से पत्नी का गला काटकर उतारा मौत के घाट*
.
#हरदोई। टड़ियावां थाना क्षेत्र के गांव रावल में सनकी पति ने पत्नी का फरसा से काटा गला, दर्दनाक मौत से मचा कोहराम। शनिवार की शाम टड़ियावां थानाक्षेत्र के रावल गांव में पति ज्ञानेंद्र ने अपनी पत्नी 24 वर्षीय कीर्ति की फरसे से गला पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने हत्यारे पति को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक उसकी शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी, व मायका थानाक्षेत्र के ही लहराई गांव में है। विवाहिता के पिता का नाम सूरज प्रसाद है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। घटना की सभी पहलुओं से जाँच की जा रही है।