March 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा16फरवरी25*कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न।*

मथुरा16फरवरी25*कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न।*

मथुरा16फरवरी25*कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न।*

*मथुरा से खास खबर लक्ष्मी शर्मा यूपी आजतक*

मथुरा15फरवरीशहर के प्रतिष्ठित विद्यालय कृष्ण चंद्र गांधी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, माधव कुञ्ज मथुरा में शिशु मंदिर योजना के जनक स्वर्गीय कृष्ण चंद्र गान्धी जी की स्मृति में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ स्वर्गीय कृष्णचंद्र गान्धी जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्षार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर विद्यालय के प्रबंधक समीर बंसल , सदस्य सुधान्शु खण्डेलवाल तथा प्रधानाचार्य विनय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया । प्रतियोगिता में 43 विद्यालयों के 483 छात्र – छात्रओं ने सहभागिता की ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय कुमार सिंह ने कहा स्व॰ कृष्ण चंद्र गान्धी बाल स्वयंसेवक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक, शिशु मंदिर योजना के जनक, त्याग और समर्पण की प्रतिमूर्ति थे । उन्होंने शिशु मंदिर की स्थापना कर भारतीय संस्कृति को जन-जन में पहुंचाने का प्रयास किया हैं। उन्हीं के प्रयास से विद्या मंदिरों में देश के नौनिहालों को भारतीय संस्कृति के अनुकुल शिक्षा एवं संस्कार प्राप्त हो रहे ।
प्रतियोगिता के संयोजक प्रवक्ता लोकेश अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान से संबंधित 450 प्रश्नों का एक सेट छात्रों को आनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराया गया था । इसी प्रश्न बैंक से छात्रों से प्रश्न पूछे गए। इस प्रतियोगिता में 43 विद्यालयों के 483 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता का परीक्षा परिणाम दिनांक 17 फरवरी को दोपहर 12 बजे विद्यालय के सूचना पट पर चस्पा कर दिया जाएगा एवं व्हाट्सएप ग्रुप पर भी उपलब्ध रहेगा । इस प्रतियोगिता में वर्गशः विजेता प्रतिभागियों को ससम्मान, पुरूस्कृत किया जायेगा तथा प्रत्येक विद्यालय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता को प्रशस्ति पत्र देकर पुरूस्कृत किया जाएगा । विद्यालय के प्रबंधक समीर बंसल व सदस्य सुधान्शु खण्डेलवाल ने छात्र- छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाऐं दीं।
प्रतियोगिता में मुख्य रूप से राजीव पाठक, विनय कुमार, केशव सिंह, उमेश शर्मा, नरेंद्र कुमार, लोकेश अग्रवाल, जगवीर सिंह, महेश शर्मा, निधीश अग्रवाल, सोम कुमार लवानियां, सुरेश कुमार , विजय कुमार, सीताराम बघेल, अमृत सिंह, टीकाराम, इन्द्रावती कुंतल, रविन्द्र प्रताप सिंह, बलराम शर्मा, मुनेश कुमार , दिव्या गुप्ता, दीप्ति तिवारी, मनीषा दास, रितु गौड, राकेश कुमार, आदि उपस्थित रहें।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.