सहारनपुर13फरवरी25*जिलाधिकारी सहारनपुर के नो हेलमेट नो फ्यूल के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे कुछ पेट्रोल पंप संचालक*
*✅तीतरो सहारनपुर*
जिलाधिकारी सहारनपुर मनीष बंसल के द्वारा जनपद में नो हेलमेट नो फ्यूल को लेकर एक आदेश जारी किया था जिसके तहत जिलाधिकारी द्वारा शक्ति के साथ सभी पेट्रोल पंप संचालकों को इस आदेश को लागू करने के लिए कहा गया था लेकिन जिलाधिकारी के इस आदेश को जनपद के अंदर कुछ पेट्रोल पंप संचालक ठेंगा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं सहारनपुर के तीतरो में बने एचपी के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल संचालकों द्वारा बिना हेलमेट के ही तेल दिया जा रहा है दूसरी ओर एक साइन बोर्ड भी पेट्रोल पंप पर लगाया गया है जिसमें जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए आदेशों को दर्शाया भी गया है लेकिन उसके बाद भी पेट्रोल पंप संचालक बिना हेलमेट के ही पेट्रोल दे रहे हैं और प्रशासन के आदेशों को नजरअंदाज करते हुए लोगों को दुर्घटना के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
More Stories
जम्मू 09मई25: द्रास में भी हैवी सेलिंग शुरू हो गई है।
अयोध्या09मई25*सीएम योगी कल अयोध्या के दौरे पर, अयोध्या धाम स्थित संत गुरु रविदास सत्संग भवन का करेंगे लोकार्पण,
कानपुर देहात 09 मई 25* दिनांक 19 मई 2025 को जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ करेगी बैठक*