लखनऊ13फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर11 :15बजे की बडी खबरें
▶️….रायबरेली: खीरो थाना क्षेत्र के सेमरी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक चमन सिंह की हादसे में मौत पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर गहरा दुःख व्यक्त किया।
सिंह ने पत्र में कहा कि यह घटना पुलिस परिवार और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने उप निरीक्षक के परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हुए प्रभु से प्रार्थना की कि परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति मिले।
▶️…..रायबरेली: शहर कोतवाली क्षेत्र के हर्ष नगर में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां मोहल्ले वासियों ने पुलिस से एक पालतू कुत्ते की लिखित शिकायत की है।
पीड़ितों का कहना है कि कुत्ता आये दिन मोहल्ले के लोगों पर हमला कर रहा है और अब तक दर्जनों लोगों को काट चुका है। पालतू कुत्ते के मालिक पर भी आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने कई बार चेतावनी के बावजूद कुत्ते को खुला छोड़ा।
हमले की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। मामले को लेकर पीड़ितों ने शहर कोतवाली में लिखित तहरीर दी है।
▶️……बरेली: बारादरी थाना क्षेत्र के हरूंनगला में पुलिस टीम और बदमाश नौबत यादव के बीच मुठभेड़ हुई।
अला कत्ल की बरामदगी के दौरान नौबत ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नौबत के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। नौबत यादव ने पार्सल मैनेजर की गोली मारकर हत्या की थी। उसके पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए गए हैं।
▶️…..सोने की कीमतों में तेजी के 4 मुख्य कारण:
1️⃣ अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध: नीति अस्थिरता बढ़ी, जिससे निवेशक इक्विटी से हटकर सुरक्षित संपत्तियों की ओर जा रहे हैं। व्यापार युद्ध महंगाई भी बढ़ा रहा है।
2️⃣ केंद्रीय बैंकों की खरीद: रूस पर अमेरिकी और G7 प्रतिबंधों के बाद, कई देशों ने डॉलर भंडार घटाकर सोने की खरीद बढ़ा दी। पिछली तिमाही में 333 टन सोना खरीदा गया।
3️⃣ रुपया अवमूल्यन: रुपये की कमजोरी से सोना महंगा होता है, जिससे भारतीय निवेशकों को अधिक रिटर्न मिलता है।
4️⃣ गिरते ब्याज दरें: कम ब्याज दरों के कारण निवेशक सोने को सुरक्षित विकल्प मानते हैं।
▶️…..अयोध्या: राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का आज अंतिम संस्कार होगा। सरयू के घाट पर संत समाज उन्हें जल समाधि देगा।
कल लखनऊ के PGI में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था। मठ-मंदिरों के संत भी प्रयागराज से अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं। सुबह 11 बजे उनके आवास से अंतिम शोभायात्रा निकाली जाएगी।
▶️….कन्नौज: इत्र कारोबारी के यहां आईटी और जीएसटी विभाग की जांच दूसरे दिन भी जारी है। बुधवार सुबह संयुक्त टीमों ने छापेमारी की थी।
सूत्रों के मुताबिक, 6 भाइयों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी हुई। इत्र कारोबारियों का राजनीतिक दलों से कनेक्शन बताया जा रहा है। परिवार की ऊषा दीक्षित BJP से चैयरमैन का चुनाव लड़ चुकी हैं, जबकि मनोज दीक्षित की समाजवादी पार्टी से नजदीकियां थीं।
सदर कोतवाली क्षेत्र में घर पर रेड जारी है, और दिन में अन्य ठिकानों पर भी टीमों के पहुंचने की संभावना है।
▶️….कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के NH34 पर एक अनियंत्रित कार स्कूली वैन से टकरा गई, जिससे वैन पलट गई। हादसे में वैन और कार चालक समेत करीब 10 छात्र घायल हो गए।
सभी घायल छात्रों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से 2 छात्रों की हालत गंभीर होने के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
▶️….ऋषभ पंत की जान बचाने वाले शख्स ने की आत्महत्या की कोशिश
30 दिसंबर 2022 को रुड़की के पास दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक लग्जरी कार में मशहूर क्रिकेटर ऋषभ पंत घायल अवस्था में थे, जब रजत और निशु नाम के दो युवकों ने उन्हें जलती कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.
हालांकि, अब रजत खुद अस्पताल के बेड पर पड़ा जिंदगी की जंग लड़ रहा है. उसने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. रजत, जो यूपी के मुजफ्फरनगर का निवासी है, पिछले 5 साल से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रिश्ते में था, लेकिन उनके परिवारों ने इस रिश्ते का विरोध किया. गर्लफ्रेंड की शादी कहीं और तय होने के बाद दोनों ने निराश होकर यह कदम उठाया. इस घटना में उसकी गर्लफ्रेंड की मौत हो गई वहीं रजत की हालत गंभीर बताई जा रही है.
▶️…..कुशीनगर
कुशीनगर: संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद दफनाए गए युवक का शव कब्र से निकाला गया। परिजनों ने जताई हत्या की आशंका। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामला विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बंगलीपट्टी टिकुलिया का।
———————————
*Afnoon Bullet News (5195)*
*गुरुवार, 13 फरवरी 2025*
———————–
*खास खबर👇*
A. *हरियाणा की रेखा गुप्ता जिंदल दिल्ली CM कुर्सी की दौड़ मेंः शालीमार बाग से बनीं हैं विधायक, रह चुकीं मेयर, कॉलेज टाइम से RSS से जुड़ीं।*
B. *राज्यसभा में वक्फ बिल पर JPC रिपोर्ट पेश: खड़गे बोले- ये रिपोर्ट फर्जी, विपक्षी सांसदों की असहमति को किया गया डिलीट, हंगामे के बाद कार्यवाही स्थगित।*
———————–
*प. बंगाल👇*
C. *ममता बनर्जी की आशंकाः दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र की तरह बंगाल में भी 2026 चुनाव से पहले फर्जी वोटर लाने की योजना बना रही भाजपा! TMC सतर्क।*
D. *BSF जवानों के छद्म वेष में गायों की तस्करी की कोशिश! मालदह सीमा पर 4 गिरफ्तार, छुड़ाई गईं गाय-भैंस।*
E. *महाकुंभ गये रमेश जयसवाल की लौटते वक्त भारी भीड़ के कारण दम घुटने से राजधानी एक्सप्रेस में मृत्यु, सिलीगुड़ी निवास पहुंचा शव।*
F. *कूचबिहार मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में बिहार निवासी मेडिकल छात्र का फंदे से लटका मिला शव।*
G. *मुर्शिदाबाद के फरक्का हाई स्कूल में हेड टीचर की पिटाई के आरोप में TMC विधायक-करीबी सत्ताधारी नेता गिरफ्तार।*
H. *हावड़ाः फोरशोर रोड में मंत्री अरूप राय के प्रयास से निर्मित विवेक द्वार में स्थापित विवेकानंद, माँ सारदा, रामकृष्ण परमहंस की मूर्तियों का 18 फरवरी को अनावरण करेंगे रामकृष्ण मठ अध्यक्ष गोतमानन्द महाराज, महेन्द्र अग्रवाल ने दी जानकारी।*
———————–
*देश-विदेश👇*
I. *राजस्थानः गौतस्करों का बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर हमला, फायरिंग, एक के पैर में लगी गोली, पुलिस ने 26 गौवंश को कराया मुक्त।*
J. *बिहारः हाजीपुर में बालू माफियाओं का परिवहन विभाग की टीम पर हमला; 3 महिला अधिकारी घायल।*
K. *दिल्लीः गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट पहुंचे AAP विधायक अमानतुल्लाह खान, अग्रिम जमानत की गुहार।*
L. *बिना बताए बैंकॉक ट्रिप पर निकला पूर्व मंत्री तानाजी सावंत का बेटा: पिता को मिली किडनैपिंग की सूचना, रास्ते से पुणे लौटी फ्लाइट।*
M. *सुनीता विलियम्स की वापसी का प्लान फाइनल, लेकिन खतरे कम नहीं; चलना भूलीं, याद करने में लगेंगे कई महीने।*
———————–
*व्यापार-बाजार👇*
*सेंसेक्स में 500 अंक से ज्यादा की तेजी, निफ्टी भी 150 अंक चढ़ा।*
———————–
*(सच्ची-अच्छी ताजा खबरें)*
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें