January 15, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रीवा12फरवरी25*महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की मदद के लिए ड्यूटी पर लगाए अधिकारी नहीं मिले, कमिश्नर ने लिया एक्शन*

रीवा12फरवरी25*महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की मदद के लिए ड्यूटी पर लगाए अधिकारी नहीं मिले, कमिश्नर ने लिया एक्शन*

रीवा12फरवरी25*महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की मदद के लिए ड्यूटी पर लगाए अधिकारी नहीं मिले, कमिश्नर ने लिया एक्शन*

*यह कार्रवाई मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात अमरपाटन चेक पाइंट पर की गई।*

रीवा। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे कुंभ मेले को लेकर नेशनल हाईवे 30 पर विभिन्न अधिकारियों को तैनात किया गया था। मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात तकरीबन 12 बजे रीवा कमिश्नर बीएस जामोद एवं प्रभारी आईजी साकेत प्रसाद पांडे अमरपाटन चेक पाइंट पर पहुंचे। जहां रात 12 बजे से मैहर जिले के महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी अमरपाटन नागेंद्र प्रताप सिंह तिवारी की ड्यूटी निर्धारित की गई थी। ठीक समय सीमा पर वह मौके पर उपस्थित नहीं पाएंगे। जिसके बाद कमिश्नर रीवा द्वारा उन्हें मौके के पर ही निलंबित कर दिया गया है।

निलंबन की कार्रवाई होने के बाद जब कमिश्नर वहां से निकल रहे थे, उसी समय महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह तिवारी मौके पर पहुंचे। उनके पहुंचने के पहले ही निलंबन के आदेश दिए जा चुके थे। बता दें कि मंगलवार की रात रीवा कमिश्नर एवं आईजी संभाग के मैहर जिले में भ्रमण कर नेशनल हाईवे की स्थिति तथा जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था का जायजा ले रहे थे।

*इधर सतना में लगाए गए विशेष कैंप*
सडक़ किनारे विशेष कैंप लगाकर महाकुंभ स्नान करने जा रहे थे मेलार्थियों व छोटे-छोटे बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा नागौद, मझगवां, सिविल लाइन थाना एवं रामपुर बघेलान पुलिस ने सतना-मैहर सीमा पर स्थित नेशनल हाईवे 30 में विशेष व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे।

*यात्रियों को रोकने मैहर कलेक्टर पहुंची एनएच-30*
नेशनल हाईवे एनएच 30 पारसवाही में बनाए गए श्रद्धालुओं को रोकने वाले प्वाइंटों का जायजा लेने मैहर कलेक्टर रानी बाटड कैंप पहुंची। इस दौरान उन्होने प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं को कुछ दिन रूक कर प्रयागराज जाने की हिदायत भी दी।

इस दौरान एसडीएम आरती सिंह, वन सभापति हरिश कांत त्रिपाठी, ओपी अस्थाना, शिवकुमार सिंह, थाना प्रभारी के पी त्रिपाठी, परियोजना अधिकारी नागेन्द्र त्रिपाठी मौजूद रहे। सोमवार को मैहर थाना प्रभारी श्रद्धालुओं को पानी व स्वल्पाहार कराते दिखे। नेशनल हाईवे 30 में बढ़ी भीड़ को देखते हुए वाहनों को रोक कर बारी-बारी से निकाला जा रहा था।