पूर्णिया बिहार 12 फरवरी25*लूट काण्ड के वांछित अभियुक्त को एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि मुफस्सिल थाना काण्ड सं-265/24, दिनांक-21.12.2024 धारा-309(4) भा० न्या० सं० का अप्राथमिकी अभियुक्त अशोक महलदार, पिता-बालदेव महलदार, सा० बेगमाबाद, सिंघिया टोला थाना मुफस्सिल जिला पूर्णियाँ, को पोखरिया स्थित अपने महिला दोस्त के घर के आस-पास घूम रहा है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू पुलिस टीम जब पोखरिया रतना देवी के घर के पास पहुँची तो पोखर के पास घुम रहा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम अशोक महलदार, उम्र 38 वर्ष, पिता-बालदेव महलदार, सा० बेगमाबाद, सिंघिया टोला, थाना मुफस्सिल, जिला पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात पकड़ाये व्यक्ति की विधिवत तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया। बरामद देशी कट्टा को विधिवत जप्त करते हुए अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
रही है। इस संपूर्ण कार्रवाई में मुफस्सिल थाना पुलिस पदाधिकारियों/ कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*