रोहतास12फरवरी25*महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप ने खड़ी ट्रक में मारी टकर, दो की मौत*
_________________________
*रोहतास से संवाददाता-मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*
रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में घोरघट गांव के समीप एनएच-2 पर बुधवार की सुबह ट्रक और पिकअप की टक्कर हो गई। इसमें 2 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वहां से 2 लोगों को रेफर भी कर दिया गया है। मृतकों में 45 साल की लक्ष्मी चक्रवर्ती और 42 साल की जीतू दास शामिल है। घायलों ने कहा कि वे लोग प्रयागराज से बंगाल जा रहे थे। इस दौरान घोरघट गांव के पास सड़क पर खड़े ट्रक से पिकअप टकरा गई।
घायल पल्लव बनर्जी ने आगे कहा कि वे लोग महाकुंभ गए थे। वहां से बंगाल के नार्थ परगना जा रहे थे। घायलों में उज्जवल दास, इंदू दास, पल्लव बनर्जी, रंजन घोष, त्रिसा दास शामिल है। उनके साथ दो ड्राइवर भी थे, उमर फारूक और अंसार अली। वे दोनों भी घायल है। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में घायल लोग सदर अस्पताल लाए गए थे। एक महिला की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी। जबकि दूसरे की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। दो की हालत गंभीर है, जिन्हें रेफर किया गया है। शिवसागर थानाध्यक्ष रितेश कुमार सिंह ने बताया कि खड़े ट्रक और पिकअप में टक्कर हुई थी। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*