October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

फर्रुखाबाद11फरवरी25*फर्रुखाबाद में ग्राम विकास अधिकारी ने मांगी रिश्वत:*

फर्रुखाबाद11फरवरी25*फर्रुखाबाद में ग्राम विकास अधिकारी ने मांगी रिश्वत:*

फर्रुखाबाद11फरवरी25*फर्रुखाबाद में ग्राम विकास अधिकारी ने मांगी रिश्वत:*

पीएम आवास के नाम पर 70 हजार रुपए की डिमांड, 40 हजार मिलने पर भड़के
~~~~~~~~~~~~~
फर्रुखाबाद में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के रिश्वत लेने का वीडियो सामने आया है। VDO ब्लॉक में बैठकर एक ग्रामीण से 40 हजार रुपए लेते हुए दिख रहे हैं। ग्रामीण के मुताबिक, उससे पीएम आवास देने के नाम पर यह रिश्वत मांगी गई थी। मामला रायपुर चिनहट के मजरा गुनेरा गांव का है।
पीड़ित ग्रामीण का आरोप है कि VDO जयवीर सिंह ने पीएम आवास के लिए 70 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। मैंने किसी तरह 40 हजार रुपए की व्यवस्था की। इसके बाद यह पैसे देने के लिए VDO जयवीर सिंह के पास पहुंचा। मैंने जैसे ही VDO को पैसे दिए, वह भड़क गए। बोलने लगे कि मैंने 70 हजार रुपए मांगे थे तो 40 हजार क्यों दे रहे हो।