भागलपुर11फरवरी25*SLIGG पैतृक जमीन पर दबंगों ने किया अवैध कब्जा
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर बिहार में जमीन कब्जे का मामला अक्सर सामने आता है ऐसा कहा जाता है की अचल संपत्ति ही सबसे सुरक्षित है, क्योंकि इसे पैसा या जेवर की तरह चुराया नहीं जा सकता है. लेकिन, जमीन और मकान को लेकर एक खतरा हमेशा बना रहता है और खासकर कब्जे का वह भी तब जहां मालिक किसी को घर या खाली जमीन किराये पर दी हो या फिर खरीदने के बाद इस पर ध्यान नहीं दिया हो। कई लोग खाली जमीन पर अतिक्रमण कर बैठ जाते हैं और अस्थाई निर्माण कर लेते हैं. देशभर में आए दिन जमीन और मकानों पर कब्जे से जुड़े विवाद सामने आते रहते हैं। ताजा मामला भागलपुर के कहलगांव थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहां जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है दरअसल पीड़ित ने अपने आवेदन में यह आरोप लगाते हुए कहा है कि वार्ड 15 स्तिथ पैतृक जमीन को अवैध रूप से भू माफियाओं के द्वारा कब्जा कर लिया गया है वहीं पीड़ित पक्ष की ओर कहलगांव पैठानपुरा निवासी सर्वेश्वर प्रसाद ने बताया की खटियाणी जमीन को वह माफियाओं ने जबरन कब्जा कर लिया है इसको लेकर वे लोग पहले स्थानीय थाने में फरियाद लेकर पहुंचे लेकिन सुनवाई नहीं होने के कारण वह आला अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं पीड़ित के मुताबिक थाने में सुनवाई नहीं होने के पश्चात हुए लोग कार्यपालिका पदाधिकारी के समक्ष भी आवेदन दर किया था लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई इसके बाद वे लोग सोमवार को जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी से मिलने का मार्ग परिसर पहुंचे उन्होंने कहा कि जब कभी भी वह अपनी जमीन पर मलिक आना हाथ जताने जाते हैं तो वह मात्राओं के द्वारा जबरन जमीन छोड़ने का दबाव बनाया जाता है जमीन में नल का पानी भी बहाया जा रहा है पीड़ित सर्वेश्वर प्रसाद ने बताया कि जमीन मैं चार व्यक्ति का दखल है लेकिन पोजीशन लेने नहीं दिया जाता है। उन्होंने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से मामले में अभिलंब कार्रवाई की मांग की है।

More Stories
पूर्णिया बिहार19जनवरी2026*तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*