सहारनपुर10फरवरी25*गूगल मैप ने दिया ‘धोखा’ और खेत में पहुंची कार, रात में मदद करने पहुंचे युवक लूट ले गए गाड़ी
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दो युवक गूगल मैप की मदद से कार से दोस्त के घर जा रहे थे. इसी बीच, गूगल मैप का लोकेशन उन्हें एक खेत में ले गया और उनकी कार वहां जाकर फंस गई. चूंकि रात का समय था, तो उन्होंने कुछ युवकों को मदद के लिए बुलाया.लेकिन मदद करने पहुंचे युवक उनकी कार और मोबाइल लूटकर फरार हो गए. अब पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
ये घटना देवबंद थाना इलाके की बताई जा रही है. पीड़ित युवकों के नाम फिरोज ओर नौशाद है. दोनों मेरठ के रहने वाले हैं. ये अपनी कार से मुजफ्फरनगर की तरफ आ रहे थे. उन्हें अपने एक दोस्त से मिलना था, तो दोनों ने उससे उसकी लोकेशन मंगवाई. लोकेशन को फॉलो करते हुए दोनों मुजफ्फरनगर और सहारनपुर बोर्डर पर स्थित टोल प्लाजा तक पहुंच गए. उसके बाद गूगल मैप की लोकेशन उन्हें गेहूं के खेतों की तरफ ले गई, जहां उनकी गाड़ी खेत में फंस गई.
खेत में फंस गई कार
पीड़ित युवकों के मुताबिक, काफी देर तक दोनों ने खेत में फंसी कार निकालने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी नहीं निकल सकी. इसके बाद उन्होंने एक बाइक पर आ रहे दो युवकों से मदद मांगी. दोनों ने मदद करने की बात कही और कहा कि वो अपने एक साथी को ओर लेकर आ रहे हैं. कुछ देर बाद दोनों बाइक सवार युवक एक तीसरे युवक को लेकर पहुंचे और गाड़ी को धक्का लगवाया और बाहर निकलकर हाईवे तक आ गए.
युवकों ने पुलिस को बताया कि गाड़ी जैसे ही हाईवे पर आई तो मदद करने वाले युवक फिरोज की वैगनार कार लेकर फरार हो गए. फिरोज ने तुरंत ही डायल 112 पर इसकी सूचना दी. मौके पर पुलिस आई और बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.
क्या बोले पुलिस अधिकारी?
सीओ देवबंद रविकांत पाराशर ने बताया कि पीड़ित युवक फिरोज ने केस दर्ज करवाया है. रोहाना टोल के पहले उन्हें गूगल मैप ने भटका दिया, जिसकी वजह से उनकी गाड़ी खेत में फंस गई. कुछ लोग गाड़ी निकालने के बहाने कार को ले गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण