भागलपुर08फरवरी25*महिला जवान को जिंदा जलाने की कोशिश में आरोपी पति गिरफ्तार*
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर पुलिस जिला नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर स्थित किराए के मकान में रह रहे बिहार पुलिस के महिला जवान को उनके ही पति ने जिंदा जलाने की कोशिश की थी इस मामले में आरोपी पति के खिलाफ महिला कांस्टेबल अनुराधा ने रंगरा पुलिस से लिखित शिकायत की थी,मामले में पुलिस ने आरोपी पति जयंत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है
मामले की जानकारी देते SDPO ओमप्रकाश ने बताया कि 22 अगस्त 2024 को नवगछिया जिला में तैनात महिला सिपाही अनुराधा कुमारी जो रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर स्थित किराए के मकान में रहती थी,उसके पति ने जान मारने की नीयत से उनके शरीर में आग लगा दिया था, तथा पूर्व में भी उनके पति द्वारा अक्सर गाली गलौज एवं मारपीट किया जाता था इस संबंध में अनुराधा के लिखित में आवेदन के आधार पर रंगरा थाना में केश दर्ज कर किया गया था मामले में अनुसंधान के क्रम में कांड में फरार चल रहे प्राथमिकी अभियुक्त जयंत कुमार के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही थी उसी क्रम में तकनीकी अनुसंधान के आधार पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की करवाई की जा रही है, SDPO ने आगे बताया कि पति बेरोजगार है, किसी काम में ज्यादा पैसे की डिमांड करता था जो महिला सिपाही देने में असमर्थ थी जिसको लेकर मारपीट करने का बात सामने आ रहा है जानिए किया है पूरा मामला नवगछिया पुलिस बल में तैनात महिला सिपाही अनुराधा को उनके ही पति जयंत ने जान करने की नीयत से शरीर में आग लगा दिया था। इस,घटना में महिला सिपाही अनुराधा 50% जल गई थी वह किसी तरह अपने जान बचाकर आग को बुझाया था,जिसके बाद लोगों ने उसे अस्पताल तक पहुंचा था, उन्होंने पति पर मारपीट सहित गाली गलौज व अन्य धाराओं में केस दर्ज करवाई थी।

More Stories
कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
जयपुर28अक्टूबर25*श्रमिकों से भरी बस के हाईटेंशन लाइन छूने से आग लगने से 2 व्यक्तियों की मृत्यु एवं कई घायल