औरैया 01 नवम्बर *जल निकास नाला तोड़ने का दबंगों पर लगाया आरोप*
*बिधूना,औरैया।* पुर्वापट्टी गांव के 50 साल पुराने जल निकास नाले को दबंगों द्वारा तोड़े जाने का आरोप लगाते हुए प्रधान ने उप जिलाधिकारी से शिकायत कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत पुर्वा पट्टी के प्रधान अजीत कुमार द्वाराउप जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि उनके गांव में 50 साल पुराने जल निकास नाले को उनके ही गांव निवासी पवन कुमार पुत्र राम शरण श्याम सिंह व लक्ष्मी नारायण पुत्र देशराज राजपूत ने जेसीबी मशीन लगाकर दबंगई के बल पर गांव के सार्वजनिक जल निकास नाले को ध्वस्त कर दिया है जिससे गांव में जलभराव की आशंका पैदा हो गई है। प्रधान द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है कि जब उसके द्वारा इस बात का विरोध किया दया तो उपरोक्त दबंग गाली गलौज के साथ मारपीट पर आमादा हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक दबंग मौके से बचकर भाग गए। प्रधान की शिकायत पर उप जिलाधिकारी राम अवतार वर्मा ने कोतवाल बिधूना को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। प्रधान ने बताया है कियदि मामूली सी भी बारिश हो गई तो गांव में बड़े पैमाने पर जलभराव के हालात कायम होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस संबंध में कोतवाल शशि भूषण मिश्रा मिश्रा ने बताया है कि जल्द मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशांबी8अगस्त25*सोशल सेक्टर विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन*
कौशांबी8अगस्त25*शहीद के स्मारक में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दिए अंगवस्त व स्मृति चिन्ह*