औरैया 01 नवम्बर *भाजपा के आईटी सेल के कार्यकर्ताओं को 2022 का विजय मंत्र दिया गया*
*औरैया।* भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय तुर्कीपुर में आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग की संयुक्त बैठक का आयोजन हुआ ,जिसमें मुख्य वक्ता लाखन सिंह राजपूत राज्य मंत्री कृषि ,कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान रहे व विशिष्ट अतिथि अरुण सचान क्षेत्रीय संयोजक आईटी विभाग कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र रहे । बैठक में साइबर कार्यकर्ताओं को 2022 का विजय मंत्र दिया गया और 2022 में पुनः 300+सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश में सरकार बनाने के संकल्प लिया गया ।कार्यक्रम में जिला आईटी संयोजक कुनाल तिवारी ,सोशल मीडिया प्रभारी जेपी त्रिवेदी ,पूर्व आईटी संयोजक यशवीर सिकरवार ,सह संयोजक आईटी विभाग आईटी विभाग रजत दीक्षित,सह संयोजक सोशल मीडिया प्रभारी विशाल परिहार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
बटाला पंजाब8अगस्त25*इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना*
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*