December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 01 नवम्बर *नन्हीं सी कलम हुँ मैं पर काम बड़ा कर दू ,आशीष मिले सबका तो नाम बड़ा कर दू*

औरैया 01 नवम्बर *नन्हीं सी कलम हुँ मैं पर काम बड़ा कर दू ,आशीष मिले सबका तो नाम बड़ा कर दू*

औरैया 01 नवम्बर *नन्हीं सी कलम हुँ मैं पर काम बड़ा कर दू ,आशीष मिले सबका तो नाम बड़ा कर दू*

*औरैया*। दिवाली मेले में रविवार की देर शाम जिले के दीपोत्सव महोत्सव के तहत विराट कवि सम्मेलन हुआ। जिसमें कवि देर रात तक श्रोताओं की झूमाते रहे।
दिवाली मेला पंडाल में आयोजित कवि सम्मेलन का शुभारंभ उप्र सरकार के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि यह मेला फुटपाथ पर व कारोबार करने वाले दुकानदारों के लिए लाभकारी साबित होगा। इटावा से आए कवि गौरव सिंह ने शहीदों की याद में दिवाली पर एक दिया जलाने की खातिर कविता पढ़ीं। जिस पर कवियों ने तालियां बटोरी। प्रसिद्ध कवयित्री पीलीभीत से आई एकता भारती (बांसुरी) ने ये जो दुनिया अयोध्या हूई प्रेम दीपावली हो गया,तु जो रघुवर मेरा हो गया , मैं तेरी जानकी ही गई। प्रतापगढ़ से आई कवियत्री साक्षी तिवारी ने नन्हीं सी कलम हु मैं पर काम बड़ा कर दु,आशीष मिले सबका तो नाम बड़ा कर दू। प्रयागराज से आये अखिलेश द्विवेदी ने कभी सर्दी कभी बारिश कभी दो पहर से गुजरे। कवि अजय अंजाम औरैया ने बोनीले घोड़े का सवार तूफान दिखाई देता था। वही कानपुर नगर से आये श्रृंगार गीतकार धीरज सिंह चन्दन व हेमंत पांडेय ने अपनी अपनी श्रगार व वीर रस से श्रोताओं को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया। इससे पूर्व नगर पालिका औरैया के ईओ बलबीर सिंह ने कृषि राज्यमंत्री व सभी कवियो का शाल ,प्रतीक चिह्न ,मलार्पन कर स्वागत किया । इस अवसर पर एसडीएम सदर औरैया , तहसीलदार व नायब तहसीलदार औरैया के अलावा दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद पोरवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम गुप्ता, क्षेत्रीयमंत्री किसान मोर्चा अवधेष शुक्ला ,पीआरओ राज्यमन्त्री प्रमोद व पालिका के अधिकारी मौजूद रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.