कानपुर नगर05फरवरी25*सुपोषित मां के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
113 किशोरियों व 7 गर्भवती महिलाओं की जांच कर दी गई पोषण किट
कानपुर(विधान केसरी) बिल्हौर शिवराजपुर ब्लाक के मुस्ता गांव में कुपोषण मुक्त भारत बनाने के लिए मिशन अम्मा के तहत अभियान चलाकर शिविर लगाया गया।जिसमें स्कूली बच्चों की एनीमिया खून कमी की जांच होकर आयरन मेडिसिन वितरण की गई।,
बुधवार को शिवराजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तरफ क्षेत्र के मुश्ता गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आशा बहु संगठन की जिलाध्यक्ष आशा कुशवाह के नेतृत्व में आशा बहूओं के प्रयास से दो सैकड़ा परिवार कार्यक्रम में शामिल हुए। कुशल चिकित्सकों के द्वारा मौके पर पहुंची 113 किशोरियों व 7 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई और हर मां सुपोषित रहे इसके लिए उन्हें दिशा निर्देश दिए गए और पोषण किट प्रदान की गई। आशा कटियार ने कहा कि इस कि सरकार की इस अभियान का उद्देश्य गरीब व वंचित वर्ग की गर्भवती महिलाओं के उचित पोषण एवं स्वास्थ्य की सुरक्षा है। इसके तहत गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर 9 माह तक उनकी निशुल्क जांच एवं पौष्टिक आहार का इंतजाम करना शासन की पहली प्राथमिकता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा गर्भवती महिलाएं सरकार के अभियान में शामिल हो। जिससे भविष्य में आने वाली पीढ़ी पूरी तरह स्वस्थ हो। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी ग्राम प्रधान व ग्रामीण महिलाएं मेडिकल टीम प्रियांशु प्रियांशी आराध्या हर्ष मौजूद रहे।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..