औरैया 01 नवम्बर *पर्व की खरीदी से दिवाली व्यापार मेला गुलजार*
*दिबियापुर,औरैया।* औद्योगिक नगर दिबियापुर में शनिवार से शुरू हुए जिले के पहले ट्रेड फेयर दिवाली व्यापार मेला में पहले दिन से ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है, इससे व्यापारियों का उत्साह बढ़ गया। दीवाली पर्व के चलते मेले में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। फूड कोर्ट,झूले व मनोरंजक कार्यक्रमों ने मेले की रौनक बढ़ा दी है। बड़ी संख्या में लोग सपरिवार मेले में आकर खरीदारी करने के साथ लुफ्त उठा रहे हैं।
दिबियापुर के नारायणी मंडपम में 3 नवंबर धनतेरस तक चलने वाले दिवाली व्यापार मेला का औपचारिक शुभारंभ शनिवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने फीता काटकर किया था। ट्रेड फेयर में लोगों को एक ही स्थान पर पर्व के मौके पर जरूरत की चीजों को खरीदने का अवसर मिला है। एक ही जगह आकर लोग तरह-तरह की चीजों को देख सकते हैं और अपनी जरूरत के अनुसार उन्हें चुन सकते हैं।इसी के चलते रोजाना बड़ी संख्या में लोग मेले में पहुंचकर विभिन्न स्टॉल्स पर प्रोडक्ट और सेवाओं के बारे में जानकारी लेते हुए जमकर खरीदारी कर रहे हैं। मेले में जहां एक्सिस बैंक, एसबीआई की ओर से ग्राहकों के लिए काउंटर लगाए गए वहीं कई नामी-गिरामी कंपनियों के ब्रांडों से सजे स्टॉल्स मेला की रौनक बढ़ाते नजर आ रहे हैं। मेला संयोजक समाजसेवी राघव मिश्र ने बताया कि मेले में लोगों के मनोरंजन और खानपान के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। लकी ड्रा, कूपन व अन्य सांस्कृतिक इवेंट मेले का आकर्षण बढ़ा रहे हैं, वहीं बाहर से आए हुए कलाकार एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर लोगों का मनोरंजन भी करा रहे हैं। झूलों पर बच्चों की भारी भीड़ उमड़ रही है। कई स्कूलों के बच्चे सामूहिक रुप से मेले का आनंद उठाने के लिए पहुंचे।
More Stories
रायबरेली23दिसम्बर24*न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल ,सलेथू की छात्रा अनन्या सिंह ने स्कूल का नाम किया रोशन
मथुरा23दिसम्बर24*गौरक्षको पर हुए लाठी चार्ज की विश्व हिंदू महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष रीना सिंह ने निंदा की।
मिर्जापुर:23 दिसम्बर 24 *तीन दिवसीय एग्रो क्लाइमेटि जोन स्तरीय विराट किसान मेला संपन्न*