कानपुर नगर04फरवरी25*बसंत मेले में पहुंचे ग्रा0 जिला अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा व विधायक
कानपुर बिल्हौर मकनपुर में जिंदा शाह मदार की दरगाह पर चल रहे ऐतिहासिक बसंत मेले में सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे मुख्य अतिथि ग्रामीण जिलाध्यक्ष भाजपा दिनेश कुशवाह व विधायक राहुल बच्चा सोनकर फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में भजन कीर्तन के बीच देवी देवताओं के रूप में रूपांतरित कलाकारों के द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से एसडीएम रश्मि लांबा, पूर्व जिला अध्यक्ष सुशील कटियार, मोहित शुक्ला अंशुल बाजपेई, मंडल अध्यक्ष सानू राठौर, शुभ्रांशु कटियार, बबलू कटियार, अमित कटियार, प्रदीप कुशवाह आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
सतना04फरवरी25* मझगवां को तोड़कर चित्रकूट को बनाया जाएगा नया सब डिवीजन*
मथुरा04फरवरी25*विजलेंस टीम ने मथुरा की DPRO को रिश्वत खोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है ।
नई दिल्ली04फरवरी25*15 फरवरी से शुरू हैं बोर्ड परीक्षाएं