कानपुर नगर04फरवरी25*देश विदेश से पहुंच रहे मकनपुर में जायरीन मेले की बढ़ रही शोभा
कानपुर बिल्हौर मकनपुर मेले में आसपास और दूर-दराज से लोगों का आना शुरू हुआ, और रविवार को मेले में भीड़ दिखाई दी। बाहर से आए जायरीनों ने दरगाह में चादर चढ़ाकर माथा टेका और मन्नतें मांगीं। जिंदाशाह मदार साहब की दरगाह पर आयोजित मेले में वसंत पंचमी के मुख्य पर्व पर देश के साथ विदेशी श्रद्धालु भी दिखाई दिए। शनिवार की रात से ही मेले में जायरीनों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, और सुबह होते मकनपुर की गलियां जायरीनों से भर गईं। चारों ओर दम मदार, बेड़ा पार की गूंज सुनाई देने लगी। लोगों ने बताया कि वह पिछले दस वर्षों से वसंत पंचमी पर दरगाह पर आकर मत्था टेकते हैं। शुक्रवार शाम तक दूर-दूर से आए लोगों ने दरगाह शरीफ पर जियारत की और चादर चढ़ाई। वहीं बच्चों का मुंडन और कर्णछेदन कराने वालों की खासी भीड़ रही। मेला कमेटी के सदस्य मजाहिर हुसैन, चांदी भाई ने बताया कि सुबह चार बजे कुल की रस्म अदा की जाएगी। मेले में पूरी तरह पुलिस और प्रशासन अच्छी सुविधा मुहैया करा रहे हैं, जिससे किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। बिल्हौर उपजिलाधिकारी रश्मि लांबा ने बताया कि तहसील प्रशासन की तरफ से व्यापक इंतजाम किए गए हैं, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। तहसील प्रशासन हर एक व्यक्ति पर नजर रखे हुए हैं।
More Stories
सतना04फरवरी25* मझगवां को तोड़कर चित्रकूट को बनाया जाएगा नया सब डिवीजन*
मथुरा04फरवरी25*विजलेंस टीम ने मथुरा की DPRO को रिश्वत खोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है ।
नई दिल्ली04फरवरी25*15 फरवरी से शुरू हैं बोर्ड परीक्षाएं