February 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर04फरवरी25*अखाड़ा बनी बिल्हौर नगर पालिका

कानपुर नगर04फरवरी25*अखाड़ा बनी बिल्हौर नगर पालिका

कानपुर नगर04फरवरी25*अखाड़ा बनी बिल्हौर नगर पालिका

सभासदों के बाद नगर पालिका बड़े बाबू ने भी लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

बड़े बाबू को नोटिस जारी, पूर्व में हुई कार्यवाहियों के भी पत्र वायरल

कानपुर बिल्हौर नगर पालिका प्रशासन पर भ्रष्टाचार को लेकर सभासदों के आरोपों के बाद जहां नगरपालिका के बड़े बाबू ने भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर डीएम से मामले की शिकायत की।वहीं अधिशाषी अधिकारी ने उनको समय से कार्यालय न आने और उन पर लग रहे अनैतिक आचरण के आरोपों पर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा।इसके बाद रविवार को बड़े बाबू की कार्य प्रणाली को लेकर पूर्व में जारी हुए कुछ विभागीय प्रपत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।

बिल्हौर नगरपालिका में पालिका प्रदर्शन पर भ्रष्टाचार को लेकर लग रहे आरोपों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।सभासद अतुल तिवारी,पदम कटियार और रामकुमार राठौर ने बीते माह 9 जनवरी को एक बार फिर पालिक प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग कर अनशन शुरू कर दिया।विधायक की पहल पर जिलाधिकारी ने मामले में जांच टीम गठित कर 4 फरवरी तक जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे। मामला यहीं शांत नहीं हुआ।इसके बाद नगरपालिका के बड़े बाबू ओंकार सिंह ने चेयरमैन,ईओ और एक बाबू पर भ्रष्टाचार की गंभीर आरोप लगाते हुए 29 जनवरी को डीएम कार्यालय पहुंचकर शिकायत की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके द्वारा भ्रष्टाचार का विरोध करने के कारण साजिश के तहत उनके कामों को दूसरे कर्मचारी को सौप दिया गया। उन्होंने एक बाबू की सम्पत्ति की जांच की भी मांग उठाई। इसके बाद 30 जनवरी को ईओ ने बड़े बाबू को एक नोटिस जारी किया जिसमें उनसे निर्धारित समय पर कार्यालय न पहुंचने और देर से परिसर में पहुंचने के बाद देरी का कारण पूछने पर अनुशासनहीनता करने की मिली शिकायत पर स्पष्टीकरण मांगा।शनिवार को वह एसडीएम से भी मामले की शिकायत करने पहुंचे।रविवार को बड़े बाबू को लेकर विभागीय आदेश और स्पष्टीकरण को लेकर 2 वर्ष पुराने दो प्रपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुए।जिसमें एक में पूर्व ईओ विवेक त्रिवेदी द्वारा उनके द्वारा देखे जा रहे कार्यों को अन्य कर्मचारियों को सौंपने का आदेश है और दूसरे में दुकान किराएदारों से किराया वसूलने बावजूद रसीद न काटने की शिकायतों और कुछ काटी गई रसीदों का भुगतान समय से बैंक में जमा न करने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.