पूर्णिया बिहार3फरवरी25*सरस्वती पूजा पूर्णिया जिले में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। बसंत पंचमी के दिन पूर्णिया जिला में भिन्न-भिन्न जगह पर मां सरस्वती पूजा के अवसर पर मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन पाठ याचना विद्यार्थियों एवं विद्या प्रेमियों द्वारा की गई इस अवसर पर भिन्न-भिन्न तरह की कुशल कार्यक्रमों द्वारा भव्य पंडाल एवं सुंदर चित्रकारी प्रस्तुत किया गया और यह हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया जा रहा है जग-जग प्रसाद वह भोग का वितरण कमेटी के द्वारा शांतिपूर्वक हो रहा है सही में या पाव हम लोगों को विद्या बुद्धि सद्गति प्रदान करता है इस मौके पर नगर परिषद कसबा के विभिन्न वार्डों में जैसे गुजरी बाजार मदरघाट चांदनी चौक दोगचछी तीपनिया एवं अन्य जगहों में भव्य रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा सुंदर चित्रकारी प्रस्तुत किया गया जिसे स्थानीय समाजसेवी ने सुनील कुमार गुड्डी बाजार कस्बा विक्रम कुमार एवं कई पूजा समिति के सदस्यों उपस्थित गण मन विद्यार्थियों समाजसेवियों ने मां सरस्वती माता की पूजा के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए निम्न विचार प्रस्तुत किया इसमें इस कार्यक्रम में जिला एवं स्थानीय प्रशासन का शांति व्यवस्था में पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

More Stories
बांदा3दिसम्बर 25*खेत गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बाँदा 3दिसम्बर 25*युवक-युवतियों ने एकजुट होकर डिजिटल हिंसा पर जताया विरोध
बाँदा 3दिसम्बर 25*जिलाधिकारी जे0रीभा ने जिला चिकित्सालय (महिला) बांदा का औचक निरीक्षण किया गया।*