पूर्णिया03फरवरी25*नशे के विरूद्ध पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई।
नशे के विरूद्ध पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई। मीरगंज थाना द्वारा गुप्त सुचना 5.280 किलोग्राम गांजा, 1,26,000/- रुपये के साथ किया गया गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। D.I.U टीम, पूर्णियाँ को गुप्त सूचना मिली कि एक टेम्पू चालक मीरगंज थाना क्षेत्र में गांजा का एक खेप पहुँचाकर ग्राम बरहकोना से बहेलिया स्थान की ओर जाने वाला है। पहुंचाकर जिसकी सूचना मीरगंज थानाध्यक्ष को दी गई। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कर्रवाई हेतू थानाध्यक्ष के आदेशानुसार थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के साथ बहेलिया पुलिया पर पहुँचकर वाहन जाँच प्रारंभ किया गया। वाहन जाँच के क्रम में एक टेम्पू बरहकोना से बहेलिया स्थान की तरफ आते हुए दिखाई दिया जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से रोका गया। नाम-पता पूछने पर टेम्पू चालक अपना नाम उत्तम गोप उर्फ लेधु, पिता-हरिनारायण गोप, सा० खुश्कीबाग नयाटोला, वार्ड नं0 40, थाना सदर, जिला-पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात् टेम्पू चालक एवं टेम्पू की विधिवत तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में उसके पास के एक मोबाईल एवं टेम्पू से नकद 31,000/- रूपया बरामद किया गया।
पूछ-ताछ के क्रम में खुलासा किया गया कि चंदन चौधरी पिता सुरेन्द्र चौधरी सा० खुश्कीबाग, थाना सदर के द्वारा दिये गए लगभग 5 किलोग्राम गांजा को मो० सज्जो सा० बरहकोना थाना मीरगंज को पहुँचाने के लिए दिया गया था जिसे पहुँचाकर 31,000/- रूपया लेकर वापस पूर्णियाँ जा रहा था। टेम्पू चालक के निशानदेही पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ मो० सज्जो सा० बरहकोना थाना मीरगंज के घर पहुँचकर छापामारी किया गया तो छापामारी के क्रम में उसके घर से 5.28 किलोग्राम गांजा, नकद-95,000 /- रूपया, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, मोबाईल, आधार कार्ड एवं पासबुक बरामद किया गया। बरामद गांजा एवं अन्य वस्तुओं को विधिवत जप्त करते हुए अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू छापामारी की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में मीरगंज थाना के पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है।
More Stories
दिल्ली03फरवरी25*अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की वाल्मीकि बस्ती की महिलाओं ने सुनाई खरी खोटी।
झांसी03फरवरी25* निलम्बित पुलिस इंस्पेक्टर ने खोली चाय की दुकान*
देहरादून03फरवरी25*उत्तराखंड:- डॉलर बदलवाने के नाम पर लाखों की लूट,