महोबा03फरवरी25*जम्मू के रिजवान पहलवान ने दिल्ली के शीलू पहलवान को दी पटखनी
विशाल दंगल के दुसरे दिन महिला पहलवान रूबी थापा ने राजस्थान की जूही को हराया
फोटो,, दंगल में कुश्ती कला का प्रदर्शन करते पहलवान
महोबा से अजय विश्वकर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक
महोबा। जनपद के ग्राम बसोठ में चल रहे संत सम्मेलन के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय विशाल दंगल के अंतिम दिन अंतरप्रांतीय पहलवानों ने कुश्ती कला प्रदर्शन किया।। हाथरस के विरु पहलवान ने औरैया के प्रेम पहलवान को चित कर खूब वाहवाही पाई।
ब्लाक चरखारी ग्राम बसोठ में वर्षों की परंपरा से जुड़े संत सम्मेलन के अवसर पर रविवार को आयोजित दो दिवसीय दंगल के अंतिम दिन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष जे पी अनुरागी, संप्रीम कोर्ट की वकील सीमा पटनाहा सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष सिंह पूर्व विधायक डॉ अंबेश कुमारी, समाजसेवी ऋतुराज सिंह ने दंगल मैदान में अलग अलग पहलवानों की कुश्तियां का हाथ मिलवाकर शुरुवात कराई।
जम्मू कश्मीर के पहलवान रिजवान अली ने दिल्ली के शीलू पहलवान को चित किया। दिल्ली के विक्की पहलवान ने औरैया के आरिफ को चित किया। महिला कुश्ती में रूबी थापा नेपाल ज्योति हरियाणा को चित किया। राजस्थान की जूही पहलवान ने औरैया की आशिका को चित किया।
नेपाल के राजू थापा पहलवान ने दिल्ली के गनी पहलवान को हराया अयोध्या के बाबा लक्ष्मण दास और जम्मू के आरिफ पहलवान के बीच 15मिनट तक चली बड़ी कुश्ती बराबरी पर छुटी।
इसके अलाव भी कई बड़े पहलवानों की निर्णायक कुश्तिया हुई। मुख्य अतिथि दिल्ली सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता सीमा पटनाहा ने संबोधित करते हुए कहा कि बुंदेली धरती वीरता के लिए प्रसिद्ध रही है। गांव में अपार प्रतिभा निखार के अवसर हैं। गांव से निकलकर महिला और पुरुषों ने कुश्ती कला प्रदर्शन में जौहर दिखाकर विश्व में अपनी पहचान बनाई है । कुश्ती कला के प्रगति संवर्द्धि के लिए और अधिक अवसर मिले तो गांव गांव से मेधावी देश स्तर तक पहुंचकर अपने गांव का नाम रोशन कर सकते है दंगल के दौरान ग्राम चिल्ली के अरविंद सिंह राजपूत उर्फ मुन्ना राजपूत, डा महेश प्रताप ,पूर्व प्रधान कपिल तिवारी, थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह और मुस्करा थाना प्रभारी योगेश मिश्रा, अरविंद गुप्ता , मुन्ना यादव सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। रेफरी कल्लू उर्फ काली घटा बांदा रहे।इस अवसर पर लगे मेला में महिला बच्चे बड़ी संख्या पहुंचकर लुफ्त उठाते दिखे।। सोमवार को संकट मोचन स्थल पर चल रहे संत सम्मेलन के समापन पर मंगलवार को विशाल भंडारा आयोजित होगा।
More Stories
पूर्णिया बिहार3फरवरी25*सरस्वती पूजा पूर्णिया जिले में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
पूर्णिया03फरवरी25*नशे के विरूद्ध पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई।
पूर्णिया बिहार3फरवरी25* पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई, चार स्मैक तस्कर 7.65 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार ।