वाराणसी02फरवरी25*महाकुंभ के पलट प्रवाह से बाबा विश्वनाथ धाम में बना नया रिकॉर्ड, एक माह में एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा दरबार में लगाई हाजिरी*
वाराणसी से नीलिमा रॉय की रिपोर्ट यूपीआजतक
*वाराणसी।* बाबा विश्वनाथ की नगरी में इस बार दर्शन करने वालों का रिकॉर्ड टूट गया है। देश के साथ ही विदेश से भी भक्त बाबा विश्वनाथ के दर्शन को काशी पहुंचे हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के अब तक सारे रिकॉर्ड टूटे हैं जो आश्चर्यचकित करने वाले हैं।
महाकुम्भ के शुरू होने के साथ जो रेला प्रयागराज से काशी पहुंचा, उसका असर यह रहा कि महज बीस दिनों में ही बाबा विश्वनाथ के दरबार में एक करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किए। पौष पूर्णिमा के साथ ही प्रयागराज से पलट प्रवाह काशी की तरफ हुआ और विश्वनाथ मंदिर में भारी भीड़ देखने को मिली।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि जनवरी माह में एक करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों के दर्शन करने के अब तक के सारे रिकोर्ड टूट गए हैं। 28 जनवरी से 31 जनवरी के बीच श्रद्धालुओं की संख्या सबसे ज्यादा रही।
मौनी अमावस्या से एक दिन पहले ही मंदिर में भारी भीड़ जुटने लगी थी। मौनी अमावस्या को भी श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड संख्या रही। सिर्फ एक हफ्ते में ही 50 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। अब बसंत पंचमी पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने का अनुमान है।
More Stories
प्रयागराज02फरवरी25*रीवा-प्रयागराज मार्ग में व्यवस्थाओं के लिए 4 स्थानों पर अधिकारी तैनात*
उत्तराखंड02फरवरी25* विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को सुबह 6 बजे खुलेंगे
शामली02फरवरी25*व्यापारियों, छात्रों ने बजट को सराहा तो किसानों ने निराशजनक बताया