January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

शामली02फरवरी25* सड़क हादसों में एक की मौत, 10 लोग घायल

शामली02फरवरी25* सड़क हादसों में एक की मौत, 10 लोग घायल

शामली02फरवरी25* सड़क हादसों में एक की मौत, 10 लोग घायल

शामली। शनिवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर हुए सड़क हादसों में बाइक सवार बुजुर्ग शराफत की मौत हो गई जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया ।शनिवार को कांधला क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत स्थित मदरसे में जलसा हो रहा था। शाम करीब 7 बजे जलसा समाप्त होने पर गांव बराला निवासी 60 वर्षीय शराफत, मुरसलीन व अनीस बाइक द्वारा अपने गांव जा रहे थे। कांधला रोड पर ऊंचा गांव रजबहे की पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे शराफत व मुरसलीन गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि अनीस बाल बाल बच गया। जलसे से लौट रहे अन्य ग्रामीण घायलों को शामली के प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने शराफत को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पारिवारिक भाई रियासत ने बताया कि बिना पुलिस कार्रवाई के शव को गांव लेकर वापस आ गए हैं। घायल मुरसलीन का उपचार चल रहा है।
उधर ,मेरठ करनाल मार्ग पर स्थित लाक गांव के पास ऑटो में तेज रफ्तार से आ रही पिकअप में टक्कर मार दी , जिससे ऑटो पलटे खाते हुए खेत में जा पलटा।
हादसे में ऑटो सवार खरड़ निवासी संगीता, राकेश, इंद्रभान, अफसाना निशा और लाख निवासी सुखराम समेत 8 लोग घायल हो गए। घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद पिकअप सवार फरार हो गया।
वही, ताजपुर सिंभालका के समीप शनिवार की देर रात अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे मजदूर को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया । सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। मजदूर की हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया।