राजगढ़01नवम्बर*अवैध शराब सप्लाई करने वाले 3 आरोपी पकड़ाए।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
जिले में अवैध शराब परिवहन करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर उन पर सिरे से अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा हैं वही अभियान के तहत जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में कुल 14 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की जहरीली मदिरा जप्त कर कुल 3 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है साथ ही उक्त आरोपियों के विरुद्ध 3 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 31/10/ 2021 को मुखबिर की सूचना पर जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र जिसमे थाना पचोर में रीना कंजर निवासी कंजरपुरा, थाना माचलपुर में देवीलाल कंजर निवासी कालिकाबे, थाना नरसिंहगढ़ में भारत काछी निवासी सूरजपोल। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध मौके पर कार्रवाई करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध कर हिरासत में लिए गए।
More Stories
पूर्णिया बिहार31अगस्त25* प्रधानमंत्री के संभावित भ्रमण के मद्देनजर डीएम ,एसपी की पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक
पूर्णिया बिहार31अगस्त25*रियल एस्टेट की दुनिया में सीमांचल को नई पहचान दिलाने वाला पनोरमा ग्रुप का दसवां योमें ज़श्न।
पुर्णिया बिहार 31 अगस्त*25 बीजेपी कार्यकर्ताओं में महागठबंधन के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन।