पंजाब31जनवरी25*एएसआई सतपाल व एएसआई गरीश कुमार हुए सेवानिवृत
अबोहर, 31 जनवरी (शर्मा/ सोनू): सदर थाना अबोहर में तैनात एएसआई गरीश कुमार व नगर थाना में तैनात एएसआई सतपाल आज अपनी शानदार सेवाओं के बाद सेवानिवृत हुए। डीएसपी क्राईम एंड वूमैन वरजिंद्र सिंह, महिला सहयोगी प्रभारी वीरा रानी, एसएसपी रीडर सुभाष चंद्र ने उन्हें विशेष चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्हें बधाई देने वालों के तांते लगे रहे। नगर थाना के प्रभारी मनिंद्र सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह, एएसआई सुखपाल सिंह, हैडकांस्टेबल मनिंद्र सिंह, सदर थाना के प्रभारी सुनील कुमार, एएसआई ओमप्रकाश, एएसआई कुलदीप सिंह व अन्य कर्मचारियों ने उन्हें सेवानिवृति पर बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
फोटो:6, सेवानिवृति पर स्मृति चिन्ह भेंट करते अधिकारीगण।
More Stories
मुजफ्फरनगर/हापुड़14मार्च25*हापुड़ में गैस गीजर ने ली दंपती की जान, मुजफ्फरनगर में 2 दोस्त जिंदा जले_*
बाराबंकी14मार्च25*होली खेलने के बाद सरयू नदी में नहाने गए दो किशोर डूबे, इलाके में मातम_*
सहारनपुर14मार्च25*सहारनपुर में सौहार्दपूर्ण माहौल, होली और जुमा शांतिपूर्ण संपन्न