March 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 29 जनवरी 25* तहरीक -ए-बेदारी कॉन्फ्रेंस 2 फरवरी को।

पूर्णिया बिहार 29 जनवरी 25* तहरीक -ए-बेदारी कॉन्फ्रेंस 2 फरवरी को।

पूर्णिया बिहार 29 जनवरी 25* तहरीक -ए-बेदारी कॉन्फ्रेंस 2 फरवरी को।

इस कांफ्रेंस में लोगों का हुजूम होगा। जुबेर आलम सिद्दीकी।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।

पूर्णिया बिहार।तहरीक ए बेदारी कॉन्फ्रेस का आयोजन 2 फबटरी को आयोजित होना तय हुआ।जिस में इसकी अध्यक्षता मरकाजी इदारे शरिया गुलाम रसूल बलियावी होंगे। जबकि कॉन्फ्रेंस किया रहनुमाई मफती जुबैर आलम सिद्दीकी द्वारा किया जाएगा, जहाँ इन प्रमुख मांगो पर विचार विमर्श किया जा गया जिला पदाधिकारी के द्वारा बिहार सरकार एवं राज्यपाल को मांग पत्र दिया जाएगा। हजरत मोहम्मद सल्लाहु
सलम पर जो ग़लत बयान बाजी की जाती है उस पर बहुत ठोस कानून एव अधिक सजा का प्रावधान बने‌ अकलियत की हिफाजत, मस्जिद, मज़ा शरीफ क‌ानखाहों मदरसों की हिफाजत एवं इस पर गलत बयान बाजी इस पर ठोस क़ानून बने बढ़ती दहेज प्रथा पर जो कानून है उसे और ठोस और मजबूत कानून बने साथ-साथ किसी भी धर्म के धर्मगुरु अभद्र टिप्पणी पर किसी भी सूरत में ना हो इस पर भी ठोस कानून बनने की आवश्यकता है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.