पूर्णिया बिहार27जनवरी25* विधायक विजय खेमका ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को दी सलामी।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णियाबिहार। लोकतंत्र के महापर्व 76 वें गणतंत्र दिवस पर विधायक जनसंपर्क कार्यालय में दिन के 11 बजे सदर विधायक विजय खेमका ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दिया | विधायक ने कहा 26 जनवरी को हमारे संविधान को अपनाया गया था | यह दिन हमें डॉ० भीम राव आंबेडकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी नेता जी सुभाष चन्द्र श्री सरदार बल्लभ पटेल जैसे महान नेताओं शहीद वीरों की दूरदर्शिता और बलिदान की याद दिलाता है | हमारा संविधान भारत के प्रत्येक नागरिक को न्याय स्वंत्रता समानता और बंधुत्व की गारंटी देता है | इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की विधायक ने शुभकामना दी | गुलाबबाग सिनेमा हॉल महादलित टोला में सदर विधायक ने दिन के 11बजकर 30 मिनट पर ध्वजारोहण किया |
More Stories
पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*देश भर के सभी शाखों मैं “रिसोर्स, कनिर्बल मना रहा है : यूको बैंक ।
पूर्णिया बिहार 15 मार्च25* रौटा थाना द्वारा एक अभियुक्त को एक देसी कट्टा साथ गिरफ्तार।
पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*सोशल मीडिया पर अश्लील धार्मिक उन्माद फैलाने वाला पोस्ट , अभियुक्त गिरफ्तार।