कानपुर नगर26जनवरी26*कानपुर नगर के जलसंस्थान विभाग मे 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।
कानपुर नगर से सुनील त्रिपाठी की रिपोर्ट यूपीआजतक
आज कानपुर के जलसंस्थान विभाग मे 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ जलसंस्थान के महाप्रबंधक त्रिपाठी जी द्वारा ध्वजा रोहण किया गया उन्होंने अपने भाषण मे कहा आज के दिन हमारा देश पूर्ण स्वतंत्र,और लोकतांत्रिक देश बना था उन्होंने कार्यक्रम मे आये हुए यूनियन के पदाधिकारी, कर्मचारी और सेवानिर्वरत हुए कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया और सबको शपथ दिलाई की हम पूरी निष्ठा के साथ देश के प्रति समर्पित रहेंगे और पूरी ईमानदारी के साथ समाज का कार्य करेंगे.
More Stories
लखनऊ06जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ06जुलाई25*डॉ. मुखर्जी जी की पावन स्मृतियों को नमन*योगी आदित्यनाथ*
अलीपुर06जुलाई25* गांव में बिजली विभाग की लापवाही बिजली की चपेट में आने से गोवंश की मौत