भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर25जनवरी25*कपूर जयंती के अवसर पर अपनी मांगों को लेकर पेंशनरों ने दो दिवसीय अनशन और हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत।
भागलपुर,समाहरणालय स्थित कर्पूरी जयंती के अवसर पर कर्पूरी जी की चित्र पर पेंशनरों ने फूल माला चढ़कर उन्हें याद किया वही आज से दो दिवसीय अनशन कार्यक्रम की भी शुरुआत की गई है इसके साथ-साथ आज से ही हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है पेंशनरों की मांग है कि पुरानी पेंशन नीति को सरकार लागू करें और एनपीएस और यूपीएस जो सरकार लाई है वह पेंशनरों के साथ छलावा है आज से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है और 5 लाख लोगों का हस्ताक्षर इसमें लिया जाना है इसके बाद रविदास जयंती के अवसर पर हस्ताक्षर को मुख्यमंत्री को सौप जाएगा और उनसे मांग की जाएगी की पुरानी पेंशन नीति लागू की जाए। वही यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा जब तक पेंशनरों की मांग पूरी नहीं हो जाती है इस अवसर पर काफी संख्या में पेंशनर मौजूद थे।
More Stories
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,
नई दिल्ली05फरवरी25*प्रधानमंत्री की ताकत को बताती है किताब “पीएम पावर”
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला