भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर25जनवरी25*आज किया गया भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
आज भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया है आपके द्वारा क्या-क्या इसमें त्रुटियां और क्या-क्या आदेश दिया गया है यात्रियों को सुविधाओं को लेकर निरीक्षण किया गया बहुत जगहरेलवे परिसर में सही पाया गया और बहुत जगह त्रुटियां कुछ पाई गई। स्टेशन परिसर में जनता मील उपलब्ध है कि नहीं भागलपुर रेलवे स्टेशन में उसके बारे में भी निरीक्षण किया गया सीनियर डीसीएम मालदा डिविजन के साथ साथ एरिया मैनेजर प्रवीण कुमार और कई पदाधिकारी गण मौजूद थे कहीं-कहीं निरीक्षण के दरमियान देखा गया कि सुधार इसमें होना चाहिए उसके बारे में भी सीनियर डीसीएम ने कहा और 6 नंबर प्लेटफार्म पर जनरल टिकट काउंटर वहां से यात्रियों लोग का कंप्लेंन है की रात्रि 8:00 बजे के बाद टिकट काउंटर बंद कर दिया जाता है, जिसके कारण यात्रियों को टिकट लेने के लिए एक नंबर पर जाना पड़ता है बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है,इसके बारे में जब सीनियर डी सी एम को बोला गया तो उन्होंने आश्वासन दिया कि इसके बारे में देखते हैं कि कितने यात्री इधर से आवागमन करते हैं और क्या स्थिति है, स्टेशन परिसर के बाहर में हमारे द्वारा पूछा गया कि जब कोई पदाधिकारी भागलपुर आते हैं मालदा डिवीज़न से तो बाहर बिल्कुल नीट एंड क्लीन हो जाता है और फिर जब पदाधिकारी चले जाते हैं तो फिर वैसे हो जाता है और फिर आखिर यूपीआई पेमेंट को लेकर जब पूछा गया तो सीनियर डीसीएम ने बोला कि अगर रेलवे के बैंक के द्वारा कोई प्रॉब्लम है तो उसको देखा जाएगा कि इतना लेट रिफंड होने में क्यों लगता है भागलपुर रेलवे स्टेशन एक नंबर प्लेटफार्म पर भोजनालय, फूड प्लाजा इत्यादि काउंटर का निरीक्षण करते हुए कहां और पूछा कि जनता मिल कंटिन्यू रखा जाता है कि नहीं अगर कोई स्टॉल पर जनता मिल का डिमांड करें तो उसको भी उपलब्ध करवाया जाए।और उनके द्वारा बोला गया कि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
More Stories
पूर्णिमा बिहार17अक्टूबर25* पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
लखनऊ17अक्टूबर25*लखनऊ पुलिस और जीआरपी ने दिवाली से पहले लौटाईं खुशियां
लखनऊ17अक्टूबर25*थाना कैसरबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता